How To Write Perfect SEO-Optimized Articles in Blogger

How to Write an Article On Blogger In Hindi: दोस्तों मेरा नाम अर्जुन है और आज का हमारा टॉपिक SEO Friendly Blog Post पर है, हम एक आर्टिकल तो लिख लेते है और उसको publish भी कर देते है पर हमें उस आर्टिकल से traffic नही मिल पाता है और जब हम कोई कीवर्ड सर्च करते है तो हमारा आर्टिकल गूगल पर शो ही नही होता है

दोस्तों इसका जो मुख्य कारण है वो है SEO – search engine optimization.

उसी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए मैं आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ अगर इनको आपने अच्छे से follow कर लिया तो आप बहुत अच्छा SEO Friendly article लिख सकते है तो प्लीज आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ठीक है ?

How to write seo friendly articles in hindi

  • Search and Analyze Keyword.
  • SEO Friendly Blog Title
  • Blog URL – Permalinks
  • Use Heading 2 with Keyword.
  • Use Internal Links

1. Keyword Research

अगर आप कीवर्ड रिसर्च करना चाहते तो आप  Google Adwords का इस्तेमाल कर सकते हो, दोस्तों जब भी आप किसी Keyword पर काम करना शुरू करो तो पहले आप इस पर  keyword को अच्छे से analyze करलो की उस कीवर्ड पर ट्रैफिक कितना है और competition कितना है|
उसके बाद आप उस कीवर्ड पर अपना आर्टिकल लिखो

2. SEO Friendly Blog Title

दोस्तों आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट के टाइटल पर ध्यान देना होगा, इसलिए SEO Friendly Blog post लिखने के लिए आपको एक अच्छा सा title बनाना होगा|

क्योंकि जब भी कोई विजिटर आपकी साईट पर आएगा तो वो सबसे पहले आपका title ही पड़ेगा उसके बाद आपका आर्टिकल|

3.Blog URL

हमारा पोस्ट जब भी कही शेयर होता है तो लोग हमारी पोस्ट का URL देखते है इसलिए हमारे पोस्ट का URLs भी हमारे आर्टिकल की रैंकिंग को इम्प्रूव करने में काफ़ी मदद करता है.

इसलिए आप दोस्तों अपने आर्टिकल की URL में केवल Keywords ही इस्तेमाल करे

4. Use “Heading 2” with Keyword

जब भी आप अपना content या पोस्ट लिखो तो उसमे आप Heading 2 use जरुर करे और उसमे अपना Keyword डाले और जब आप हैडिंग 2 use करो तो सिर्फ कीवर्ड ही न डाले बल्कि उसके साथ थोड़े और वर्ड add करे| इससे हमारी पोस्ट को Google में rank होने में आसानी होगी

5. Use Internal Links

Internal linking एक Best SEO Practice है. ये आपकी वेबसाइट के लिए और आपके विजिटर के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसको गूगल भी इसको सपोर्ट करता हैं.

इंटरनल लिंकिंग से आपको 2 फ़ायदे होंगे.

1.आपकी साईट का Bounce Rate कम होगा.
2.आपकी साईट पर Pageviews Increase होंगे.

तो दोस्तों  ये था seo article लिखना तो उम्मीद करता हु आपको हमारा ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा अगर पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करे और अगर आपका कोई सवाल है तो आप  कमेंट करके पूछ सकते है.
अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *