blogger पर 2 तरह के content publish किये जाते है एक तो पोस्ट द्वारा और दूसरा पेज बनाकर, blogger पर ज्यादा तर लोग 5-7 Page बनाते है मैं आपको example देकर बताता हु.
Blogger Pages Example: About us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer our Terms and Conditions etc.
आइये अब हम सीखते है की ब्लॉगर पर पेज कैसे बनाते है दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरुर करना.
Blogger Blog Par Page Kaise Banate Hai ? Jankari In Hindi
यहाँ में आपको कुछ step बता रहा हु जो आप Follow करे और पेज बनाये
1. सबसे पहले आपको Blogger Dashboard पर जाना है
2. अब यहाँ आपको Pages पर क्लीक करना है उसके बाद आप New page पर क्लिक करे.
आपको में screenshot दिखा रहा हु उन्हें देखे और सीखे
3.अब आप पेज का Title दे सकते है जैसे: About और फिर आप नीचे टेक्स्ट लिख सकते है
आप जो भी अपने पेज में लिखना चाहते है वो लिख लीजिये उसके बाद आप अपने पेज को publish कर सकते है साथ ही अगर आपको ये page Home पर Add करना है तो भी आप कर सकते है
Pages Link Home Page Par Kaise Add Karte Hai?
1.सबसे पहले Layout पर जाकर Add A Gadget पर क्लिक करे
2.अब आपको Pages का option दिखेगा उसपर क्लिक करके अपना पेज Add करे
3.अब अंत में आप Layout Save कर दे
लीजिये हो गया आज हमने Blogger पर Page बनाना सीख लिया
आशा करता हु दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा, उमीद है आप ये पोस्ट अपने फ्रेंड्स के साथ Social Media पर Share जरुर करेंगे और आप हमारा Blog Subscribe कर दीजिये