नमस्ते,
आपका Bloggingkaise.com के Privacy Policy पेज पर स्वागत है. हम आपको अपने इस ब्लॉग पर क्या सीखाने का प्रयास कर रहे है और आपको इस blog पर क्या पोस्ट मिलेगी
यह सब हमारे blog की Privacy Policy आपको बताएगी,अगर आप हमारे blog के नियमित विजिटर है तो आपको हमारे blog के नियम पता होने चाहिए और उन नियमो का पालन करना आपके के लिए जरुरी है.
अगर आप हमारे द्वारा बनाये गये नियमो का पालन करने में असमर्थ होते है तो हमारे द्वारा आपको इस blog पर Block करने का पूरा अधिकार है उसके बाद आप हमारे blog को विजिट नही कर पाएंगे.
हमारे blog पर उपलब्ध जानकारी –
Bloggingkaise.com पर आपको Blogger,Wordpress,SEO,Blogging Tools,Google Search Console,Google Analytics, Blogger and WordPress Themes,Make Money Online आदि. पोस्ट देखने को मिलेंगे
हमारा पूरा प्रयास है की आप Blogging के बारे में अधिक से अधिक हमारे इस Blog से सीख सके.
आपका प्रयास क्या होना चाहिए ?
1.हमारी और से सबसे पहले आपका धन्यवाद है अब हम जो आपके साथ पोस्ट शेयर करते है उसपर आप अपनी राय हमें जरुर दीजिये
2.अगर आपको हमारे पोस्ट में कोई गलती या कमी लगती है तो हमें उस गलती को ठीक करने के लिए कहे. (Email ID: support@bloggingkaise.com)
3. हम आपके लिए किस तरह की जानकारी लेकर आये हमें comment करके जरुर बताये और कृपया हमारा Support करे
हमारे नियम –
1. कृपया करके आप हमारे Blog पर अनावश्यक कमेंट ना करे.
2.अगर आपका पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है
3. हमारे blog पर दिख रहे advertise पर जबरदस्ती क्लिक करने की कोशिश ना करे.
4.आप हमारे Content को Copy नही कर सकते है अगर आपके द्वारा हमारा Content Copy किया गया तो क़ानूनी करवाई की जाएगी
निवेदन : यदि आप ऐसे किसी वेबसाईट या ब्लॉग के बारे में जानते हैं जो Bloggingkaise.Com का content copy कर रहा है तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से या ईमेल करके बताने का कष्ट करें. (Email ID: support@bloggingkaise.com)
नियम के विरुद्ध जाने पर –
1. Google से आपकी Report की जाएगी.
2. आपके द्वारा किये गये सभी कमेंट को Remove कर दिया जायेगा .
3. आप हमारे Bloggingkaise.com पर कभी विजिट नही कर पाएंगे क्योकि आपको हमारे द्वारा Block कर दिया जायेगा.
4. हम अपने Blog पर Cookies Use करते है जो हमारे computer में Browser enable करने पर Hard Drive में Save होती है.
5. हम Visitor की हर एक हरकत को मॉनिटर करते है.
सम्पर्क करे –
अगर आपको हमारे Blog की किसी Post,advertise से कोई आपत्ति है, तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है और शिकायत दर्ज करवा सकते है
Support@bloggingkaise.com
धन्यवाद.