आइये आपको बताता हु हम Blogger पर टेम्पलेट कैसे upload कर सकते है पर उससे पहले अगर आपने blog नही बनाया है तो हमारा ये पोस्ट पढ़कर अपना blog बना लीजिये
Apne Blog Ka Template Design Kaisa Hona Jaruri Hai?
1. सबसे पहले तो blog Mobile Friendly होना जरुरी है जिससे हमारा blog मोबाइल पर भी सही से दिख सके और visitor को पढने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो
2. साथ ही हमारा Blog Seo Friendly भी होना चाहिए इससे होगा ये की आपका Blog Google Search Engine में Index होगा
3. आपका blog Fast Loading होना चाहिए क्योकि अगर आपका blog धीरे-धीरे Load होगा तो लोग आपके blog को छोड़कर दुसरे blog या website पर चले जायेंगे इससे हमारा ट्रैफिक कम हो जायेगा
Blog Par Template kaise Upload Kare?
1. सबसे पहले तो आप Blogger.com पर आइये अब नीचे दिए टेम्पलेट पर क्लिक करे.
2. अब राईट साइड में आपको Backup और Restore दिख रहा होगा आप इस पर क्लिक कर दीजिये
3. आपके सामने एक Popup window ओपन होगी
4. यहाँ Download Full Template लिखा होगा
अगर आपने पहले से Template Install कर रखा है तो यहाँ से आप उसे Download कर सकते है
Blogger templates डाउनलोड करने है तो यहाँ क्लिक करे – Click
5. अब आप Choose File पर क्लिक करे और आपने जो भी इन्टरनेट से Blogger Templates Download किया है वो आप upload कर दीजिये
आशा करता हु दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा, उमीद है आप ये पोस्ट अपने फ्रेंड्स के साथ Social Media पर Share जरुर करेंगे और आप हमारा Blog Subscribe कर दीजिये