Why Do People Blog? The Benefits of Blogging: Blogging Benifits (फायदें ) क्या हैं नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग BloggingKaise.com पर आपका स्वागत है मेरा नाम अर्जुन डांगी है और आज के इस आर्टिकल में आपको Blogging Ke Fayde In Hindi में बताने जा रहा हु आशा करूँगा आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आएगा और आपको हर एक जानकारी मिल जाएगी जो आप इन्टरनेट पर खोजने के लिए निकले हो |
What is Blog? Blog Kya Hota Hai
ब्लॉग क्या होता है ये हर किसी आम इंसान को पता नही होता है और अगर ब्लॉग क्या है ये नही पता है तो ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे भी कमाए जाते है ये कैसे किसी को पता होगा | तो पूरा डिटेल्स से जानने के लिए आप हमारे ये आर्टिकल जरुर पढ़े –
- Blog Kaise Shuru Kare – Complete Guide in Hindi
- How To Write Perfect SEO-Optimized Articles in Blogger
Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips (Blogging करने के फायेदे क्या है)
अब आपने ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में तो जान लिया होगा आइये अब हम Blog Website Ke Fayde Jante Hai आखिर ब्लॉग है क्या आइये आपको पूरा बताते है ठीक है |
1. नया ज्ञान प्राप्त होना
अगर आप एक blogger बनना पसंद करते है तो सोचिये आपका ज्ञान कितना बड जायेगा आप लोगो के साथ हर वो चीज़ शेयर करने की कोशिश करेंगे जो आपने कुछ अपनाकर देखा है |
2. किसी भी टॉपिक पर लिखना
अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको धीरे धीरे एसी आदत हो जाएगी की आप किसी भी टॉपिक पर लिख पाएंगे चाहे आपको कोई भी एक छोटा ही टॉपिक क्यों ना बता दे | इसके साथ की आपकी लिखने की जो speed होती है वो भी बढेगी |

3. लोगो के साथ जुड़ना
जब आप एक अच्छे blogger बन जायेंगे तो आपकी हर एक लिखी हुई बात लोग follow करेंगे क्युकी आपने अपने visitors को trust दिलाया है की आप कोई भी गलत चीज नही सीखते है |
4. बिज़नेस को बढ़ाना
अगर में कहू की आप बिना online रिव्यु देखे कोई भी महंगी चीज खरीद ले तो आप मुझे मना कर दोगे क्यों की भाई ये ऑनलाइन का जमाना है हर लोग पहले Internet पर Product Reviews देखेंगे उसके बाद offline खरीदारी करेंगे इसलिए अगर आपका कोई offline business है और आप कोई समान बेचना चाहते है तो internet अपने Blog पर सच लिखे जिसके जरिये लोग आपके समान को खरीदेंगे |
5. खुद का एक Brand बनाना
दोस्तों आप यकीन नही करोगे की blogging आपको कहा से कहा पंहुचा सकती है इसका एक सीधा सा उदाहरण हमारे गुरूजी का है – Shoutmeloud से Harsh Agrawal इन्होने 2008 से blogging को एक अलग ही मुकाम तक पंहुचा दिया है आप इनके बारे में जाने |
6. आप कुछ तो नया सीखोगे
दोस्तों जन्म से कोई सब कुछ सिखा हुआ पैदा नही होता है मुझे भी blogging के बारे में पहले कुछ नही पता था जैसे Domain Name Kya Hai?,Hosting Kya Hoti Hai?,SEO Kya Hai, WordPress Website Kaise Banaye. इन सब के बारे में मुझे बाद में पता चला जब मेने Google पर सब research किया इसलिए में कहता हु blogging हो या कोई और चीज हमें सब कुछ ना कुछ जरुर सिखाती है |

7. Blogging से पैसे कमायें
दोस्तों ये सब तो ठीक है पर गुमफिरा कर बात पैसे पर आ ही जाती है की भाई Arjun तू ये बता की Blogging Se Earning Kaise Kare? यानि क्या ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाए जा सकते है तो मेरी मानो तो हां दोस्तों – blogging से पैसे बनाये जाते है और हजारो नही लाखो और कुछ ही समय में करोड़ो | अब कैसे कमाई होती है इसके बारे में और जानना है तो आप हमारी एअर्निंग वाली पोस्ट जरुर पढ़े |
अब दोस्तों मुझे आप सभी पर पूरा विश्वास है की आपको मेरा द्वारा दिल खोलकर लिखा हुआ जरुर पसंद आएगा और आज आपको ब्लॉगिंग के फायदे (The Benifits of Blogging) जानने को मिले अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने सभी मित्रो के साथ शेयर करे जो आपके साथ बेठे रहते है और इस छोटी सी ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते है उन्हें ये हमारी पोस्ट जरुर whatsapp करिए और थोडा ज्ञान दीजिये | और दोस्तों मुझसे कोई गलती हुई होतो मुझे माफ़ करे 🙂
लोगो ने सर्च किया –
what is blogging,types of blog in hindi,how to become blogger in hindi,blogger kya kaise,welcome blog,top hindi blogger earning,blogging in hindi meaning,types of blog in hindi,what is blogging,earn money by hindi blogging,blogging course in hindi,blogger kya hai,blogging kaise kare,how to become blogger in hindi.
Thank you apne bahut kuch sikhaya me apke channel se aaya hu yaha
welcome aap ese hi support karte rahe 🙂
nice really helpful thanxx dear
nice
info achi lgi very good knowledge
great sir
Nice Information Bro 👍
good knowledge sir
thank you support banaye rakhe 🙂